आयुष्मान आरोग्य मंदिर की मिली सौगात, मरीजों को घर के नजदीक ही मिल सकेगा बेहतर इलाज।

बलरामपुर। अब शहरी क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को घर के नजदीक ही बेहतर इलाज मिल सकेगा। विस्तारित सेवा पैकेज के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं। इसी के तहत सीएमओ डा. आईएन तिवारी व एसीएमओ उमा शरण पांडेय ने शुक्रवार को कुंदीगढ़ में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का उद्घाटन किया। सीएमओ ने कहा कि इसमें मरीजों को आंख, ईएनटी, आकस्मिक ट्रामा सहित पांच प्रकार की और स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आईएन तिवारी ने बताया कि जिले में अब चार आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित होंगे। इसके पूर्व तीन ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुबारकपुर, अन्नतपुरा व दलसिंगार में संचालित हो रहा था। अब कुंदीगढ़ में भी इसका संचालन होगा।

बताया कि शासन ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए फार्मासिस्ट, एलटी, स्टाफ नर्स, वार्डबॉय व स्वीपर की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोगों का प्रबंधन, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और ओपीडी आदि सेवाएं दी जा रही हैं। इस अवसर पर डॉ. आलेंद्र, डॉ. आशीष सिंह व डॉ. सुहेल सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button