ऐतिहासिक बाइक तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय के जयकारों से गूंज उठा कस्बा

खैराबाद। भारत के अमर शहीद लाला हरि प्रसाद व अल्लामा फजले हक जैसे वीर सपूतों की जन्मभूमि रहा कस्बा खैराबाद की नगर पालिका परिषद खैराबाद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बबलू अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता के द्वारा सभी सम्मानित सभासदों सम्मानित नागरिकों बच्चों व नगर पालिका के कर्मचारियों की उपस्थिति मे प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया इस दौरान कस्बे के अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार जनों को सम्मानित किया गया तदोपरांत अमर शहीद लाल हरि प्रसाद व अल्लामा फजले हक़ के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा कुष्ठ आश्रम पर बच्चों तथा बुजुर्गों को फल वितरण किया गया इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बबलू के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर हाईवे ट्रामा सेंटर नालंदा पब्लिक स्कूल जामिया नूरुलहुदा लिलबनात मदरसे में ध्वजा रोहण कर बच्चों का उत्साह वर्जन किया गया।

खैराबाद कस्बे के मछरेहटा रोड स्थित शांति नगर से खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बबलू अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता के नेतृत्व में 2100 बाइकों के साथ हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल के साथ विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने झंडी दिखा कर किया। बाइक तिरंगा यात्रा शांति नगर से शुरू होकर मछरेहटा चौराहे होते हुए खैराबाद के विभिन्न मोहल्ले से गुजरती हुई एमजे गोल्ड पैलेस पर समाप्त हुई बाइक तिरंगा यात्रा इतनी भव्य थी कि यात्रा जिस गली मोहल्ले से गुजरती वह गली मोहल्ला भारत माता की जय अमर शहीद अमर रहे के जयकारों से गुंजायमान हो जाता। इस आयोजन में भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अनूप विश्वकर्मा नगर पालिका के सम्मानित सभासद गण नगर पालिका परिषद के कर्मचारी गण नगर के सम्मानित नागरिक वीरेंद्र मिश्रा निरंकार गुप्ता पवन मिश्रा राजू पांडे बबलू मिश्रा मुरसलीन अंसारी आलोक बाजपेई बिन्दू मौर्या हसीन युसूफ खान शकील खान राकेश गुप्ता कुलदीप जयसवाल उमेश जयसवाल रवी जयसवाल संतोष जयसवाल संदीप मिश्रा शुभम गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा खैराबाद मंडल अध्यक्ष अंशु मिश्रा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button