उंचडीह वायरल विडियो मामले में सर्वदलीय समाज ने किया कोतवाली का घेराव

एडिशनल एसपी को तत्काल धारा बढ़ाने व गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौपा पत्रक

सोनभद्र – बिते तिन दिनों पहले रावट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऊंचडीह गांव में सरेआम एक ब्राह्मण युवा को पीटने व बंधक बनाकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में आक्रोशित ब्राह्मण समुदाय व क्षत्रिय समुदाय के साथ सर्व सर्वदलीय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को घंटों तक सदर कोतवाली में धरना प्रदर्शन देकर संबंधित आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने व धारा परिवर्तित करने की मांग की गई।

धरना प्रदर्शन के बढ़ते आक्रामक रूप को देखते हुए जिला प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे आनन फानन में एडिशनल एसपी नक्सल व सदर एसडीएम मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को मनाने की तमाम कोशिशें के बाद मामला ना थमा तो उच्च स्तरीय अधिकारियों से फोन द्वारा वार्ता की गई इसी दौरान सत्ता पक्ष के सदर विधायक भूपेश चौबे वह भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कोतवाली परिसर में समुदाय के साथ धरने पर बैठ गए काफी बातचीत के बाद मामले में तत्काल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व धारा परिवर्तन पर आपसी समझौता पुलिस प्रशासन से हुआ वही विभिन्न राजनीतिक दल व ब्राह्मण संगठनों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की कार्रवाई न होने पर उग्र धरना प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज करने और अपराधी को तत्काल पकड़े जाने की मांग की एडिशनल एसपी और एसडीएम ने शीघ्र से शीघ्र अपराधियों को पकड़ने और जो धाराएं कम हैं उन्हें लगाने का आश्वासन दिया।

एडिशनल एसपी और एसडीएम को इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा गया वहीं पंडित आलोक कुमार चतुर्वेदी सह मंत्री सेवा समर्पण संस्थान संबंध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम ने बताया कि ब्राह्मण परिवार के साथ यह घिनौना हरकत करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर संबंधित कार्रवाई करने के बजाय पुलिस द्वारा गोल मटोल कार्य किया गया जो कि वह भी निंदनीय है संबंधित जिला प्रशासन की मिली भगत से यह कार्य किया गया जिसके खिलाफ शुक्रवार को वृहद रूप से घंटों तक कोतवाली पर धरना प्रदर्शन किया गया मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी गिरीश पांडे ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा किसी दबाव में मनमानी तरीके की धाराओं में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार न करते हुए महज कोरम पूर्ति की गई इसकी उच्च स्तरीय जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा जिला अध्यक्ष आरपी तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया गया। इस मौके पर दयाशंकर पांडे, राजेश मिश्रा, अनूप तिवारी, अनुपम तिवारी, विपिन तिवारी, उत्कर्ष पांडे आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button