ज़ैदपुर बाराबंकी। हरख ब्लॉक के समस्त शिक्षक संकुलों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति और डिजिटलाइजेशन के विरोध में और शिक्षक संकुल के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति और डिजिटलाइजेशन के दबाव के विरोध में खंड शिक्षा अधिकारी को सामूहिक इस्तीफा शुक्रवार सौंपा गया। इब्राहिमाबाद न्याय पंचायत की नोडल शिक्षक संकुल प्रीती सिंह सेंगर, हरख न्याय पंचायत की नोडल शिक्षक संकुल सुप्रभात तिवारी,पण्डरा के श्वेता गुप्ता,अब्दुल्लापुर सरिता गौतम,भानमऊ पारुल वार्ष्णेय,शरीफाबाद रुचि सिंह,अर्चना वर्मा और टेरा के रमेश चंद्र के आवाहन पर समस्त शिक्षक संकुलों द्वारा सम्मिलित रूप से यह निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला महामंत्री व हरख ब्लॉक की अध्यक्ष प्रीती सिंह सेंगर और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल के नेतृत्व में शिक्षक संकुल टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर शिक्षक संकुल के पद के दायित्वों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया।