हरदोई : मिश्रिख संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आइएनडीआईए गठबंधन पर आरक्षण और संविधान में सेंध लगाने का आरोप लगाया। कहा कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर पिछड़ा वर्ग -अनुसूचित जाति के आरक्षण से मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने का फैसला लिया है। कहा यह बाबा साहब का अपमान होगा, जिसे हिन्दुस्तान की जनता स्वीकार नहीं करेगी।
सपा सरकार में आतंकियों को मिलता था बल : योगी
योगी ने कहा ये वही लोग हैं जो आतंकी हमला करने वालों के मुकदमें वापस लेते थे। सपा की सरकार में आतंकी हमला करने वालों की रात में सुनवाई होती थी, समाजवादी पार्टी की सरकार ने रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वाले, काशी के संकट मोचन मंदिर में हमला करने वाले, लखनऊ और वाराणसी कचहरी में हमला करने वालों का मुकदमा वापस लेने का फैसला लिया था। तब कोर्ट को दखल देना पड़ा था, कोर्ट ने कहा था, आज मुकदमा वापस ले रहे हो कल पदम पुरस्कार से भी नवाजोगे। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से जुड़ते हुए पूछा क्या ऐसे लोगों को वोट देंगे।
मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर जनता को जोश से भरा, मिश्रिख की धरा को विश्व में पौराणिक और ऐतिहासिक बता कर जनसमूह को प्रणाम कर आत्मीयता की डोर में बांधा।
कहा सर्दी हो या गर्मी, बरसात हो या आंधी इसकी परवाह किए बिना हम सब मोदी जी के भारत को सबसे बड़ी ताकत बनाने के अभियान का हिस्सा बनने के लिए एकत्र हुए हैं, जिसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपने विधानसभा चुनाव में साथ दिया, उससे पहले 2019 के लोकसभा में साथ दिया,विश्वास है इस बार फिर से आपका आर्शीवाद प्राप्त होगा।
400 सीटें जीत रही है भाजपा : योगी
हम सब नए भारत के निर्माण में सहभागी बनेंगे। कहा दो चरणों के चुनाव ने साबित कर दिया है, अबकी बार 400 पार लक्ष्य प्राप्त होगा। उसमें उप्र का सबसे बड़ा योगदान होगा, मल्लावां और मिश्रिख का सबसे बड़ा योगदान होगा। उपिस्थत जनसमूह से लोकसभा प्रत्याशी अशोक रावत को जिताने के लिए हाथ उठा कर वादा लिया।
वादा लिया सभी लोग मोदी के प्रतिनिधि बन कर, आशोक रावत का प्रतिनिधि बन कर 13 मई को मतदान केंद्र पर जाएंगे, सभी मतदाताओं को ले जाएंगे और भाजपा के पक्ष में मतदान करवाएंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, प्रत्याशी अशोक रावत, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, रजनी तिवारी, विधायक आशीष सिंह आशू, श्याम प्रकाश, माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, प्रभाष कुमार, अलका अर्कवंशी, अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।