सपा सरकार में नौजवानों के हाथ में तमंचा होता था, हमारी सरकार में टैबलेट है- सीएम

-मुख्यमंत्री ने सिद्धिपीठ मां चंद्रिका देवी को प्रणाम कर जनसभा को किया सम्बोधित
उन्नाव।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज भाजपा प्रत्यशी व सांसद साक्षी महाराज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे । सीएम ने हेलीपैड से मंच तक विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों से गुफ्तगू करते हुए ‘बूथ’ जीतने का मंत्र दिया है । मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सिद्धिपीठ मां चंद्रिका देवी को प्रणाम किया । कलम व तलवार की धनी धरा से साहित्यकारों को नमन कर उन्नाव से खुद का सीधा लगाव दिखाते हुए ‘जनता जनार्दन’ से जुड़ने का प्रयास किया । मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार में नौजवानों के हाथ में तमंचा होता था, हमारी सरकार में टैबलेट है । कश्मीर विकास की मुख्य धारा से जुड़ चुका है, आतंकवाद समाप्त हो चुका ह, आज कश्मीर में पटाका फूट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है कि मेरा हांथ नहीं है । सीएम ने विपक्ष को राम का विरोधी बताया है। कहा कि सपा व कांग्रेस का इतिहास ही है राम का विरोध करना है ।
भगवंतनगर व पुरवा विधानसभा में क्षत्रिय मतदाता की भूमिका निर्णायक होने के चलते सीएम की भगवंतनगर विधानसभा में जनसभा कराई गई है। 4 जून को जब परिणाम आएगा तब तय होगा कि योगी मैजिक का कितना असर रहा । मंच से संबोधन में सीएम ने कहा कि ये महान साहित्यकारों की धरती है, इस पावन धरा को मैं नमन करता हूं । पूरे देश के अंदर दो चरण सम्पन्न हो गए हैं, 191 सीटों में चूनाव हो चुका है । हर तरफ से ही रुझान , फिर एक बार मोदी सरकार । कहा कि 2014 के पहले गरीब भूख से मरता था, चिकित्सा अभाव में दम तोड़ता था । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार में नौजवानों के हाथ में तमंचा होता था, हमारी सरकार में टैबलेट है । कश्मीर विकास की मुख्य धारा से जुड़ चुका है, आतंकवाद समाप्त हो चुका ह, आज कश्मीर में पटाका फूट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है कि मेरा हांथ नहीं है । सीएम ने विपक्ष को राम का विरोधी बताया है। कहा कि सपा व कांग्रेस का इतिहास ही है राम का विरोध करना है । सपा- कांग्रेस पर कभी विश्वास नहीं करना। गौहत्या का जिक्र कर सीएम ने कहा कांग्रेस को वोट देकर क्या ?पाप के भागीदार बनेंगे । सीएम ने कहा कि अतिविश्वास में न आए । 13 मई को पहले मतदान , फिर जलपान- करें ।

Related Articles

Back to top button