बाढ़ के पानी में पैंट हाथ में पकड़ कर पैदल दुल्हन लेने पहुंचे दूल्हे राजा

हरदोई। नदियों का जल स्तर बढ़ने के कारण कोई साधन न मिलने पर बाढ़ का पानी पैदल ही पार कर बारातियों के साथ दुल्हन लेने निकले दुल्हेराजा को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हरदोई की सवायजपुर तहसील के ग्राम कहारकोला निवासी राहुल की बारात शाहाबाद के कालागाड़ा जानी थी लेकिन बाढ़ के पानी के चलते उन्हें कोई साधन नहीं मिल सका तो गांव से मुख्य मार्ग तक वह बारातियों के साथ नाव से आए, इसके बाद उन्हें 2 किलोमीटर बारातियों के साथ पैदल चलकर जाना पड़ा वहीं कालागाड़ा पहुंची बारात को वहां भी बाढ़ के चलते सुरक्षित स्थान पर रुकवाया गया और शादी संपन्न कराई गई। जिसके बाद दूल्हे ने नाव से ही दुल्हन को घर जाने की ठान ली और वहां से सीधे नाव पर दुल्हन सोनी को बैठाकर वह सुरक्षित अपने गांव कहारकोला पहुंचे। क्षेत्र में हुई शादी की चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैॅ।

Related Articles

Back to top button