सीबीएसई के रिजल्ट मे महर्षि दयानन्द स्कूल का अमन 97% के साथ जिले मे अव्वल

-विद्यालय प्रबंधक ने बच्चो को माल्यार्पण और तिलक कर की उनके उज्जवल भविष्य की कामना

उन्नाव। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई) द्वारा सोमवार को कक्षा 10, व कक्षा -12 का परिणाम घोषित हुए। जिसमे महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, सहजनी द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत शैक्षिक परिणामों के साथ पूरे उन्नाव जनपद में सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान होने का पताका लहराया।

विद्यालय के छात्र अमन त्रिपाठी ने कक्षा 10 मे 97% अंकों के साथ पूरे उन्नाव जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन किया। कक्षा 12 की छात्रा राधिका यादव ने 90.4% अंकों के साथ पूरे शुक्लागंज में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही मानसी त्रिवेदी(94.8, ऋतिका यादव, शुभ अग्निहोत्री और शौर्य प्रताप सिंह ने कक्षा 10 में क्रमशः 94.8%, 94.6%, 93%, 93% और वैभव माहेश्वरी, नेहा निषाद, यश पाण्डेय और अभिषेक शुक्ला ने कक्षा 12में क्रमशः 88.6%, 86%, 84.8%, और 84% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप 5 में अपना स्थान बना कर विद्यालय और अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया है।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक मयंक शुक्ला ने अमन त्रिपाठी, राधिका यादव और अन्य छात्रों को उनकी इस महान सफलता पर बधाई देते हुए उन सभी की भूरि भूरि प्रशंसा की। विद्यालय प्रांगण में सभी सफल बच्चो को माल्यार्पण और तिलक करके अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा की MDPS अल्प शिक्षण शुल्क के साथ जनपद के सभी तबके के बच्चो को सर्वश्रेष्ठ और उत्तम शिक्षा व्यवस्था के साथ शिक्षा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है।

सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक नीतियों, अद्यापको की कड़ी मेहनत और शिक्षा के प्रति अपनी लगन को दिया। विद्यालय प्रबंधन श्री मयंक शुक्ला ने अपने विद्यालय के सभी शिक्षक टीम को भी बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button