फतेहपुर-बाराबंकी। थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते शनिवार देर रात दो पक्षों में जमकर लाठी डंडो के साथ मारपीट हो गई। जिसमे एक महिला की मौत हो गई। और दो पक्षों के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये जिनको इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने पाँच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
घटना थाना मो0पुर खाला क्षेत्र के बिहुरा गाँव की है। जहां पर जमीनी विवाद में मंशाराम पुत्र मोल्हे निवासी सिरौली सरैया जनपद सीतापुर व मो मोल्हे पुत्र चतुरी निवासी बिहुरा के बीच रात करीब नौ बजे जमीन को लेकर वाद विवाद होने लगा। वाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से वार कर दिया। जिसमें बिहुरा निवासी लीलावती पत्नी राममूर्ति (40) सिर पर गंभीर चोटें आने से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर मौजूद डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया, कि देर रात मेरे बडे भाई मंशाराम पुत्र मोल्हे अपने पुत्रगण राहुल, रामू, श्यामू, व उनकी पत्नी कलावती तथा सीतापुर जनपद के सिरौली सरैंया के रहने वाले रिस्तेदार राकेश कुमार पुत्र झगरू के साथ जमीनी विवाद हो गया था। जिसमें विपक्षियों नें लाठी डंडे से पिता मोल्हे पुत्र चतुरी उम्र (70) अंकित उम्र (18) व पत्नी लीलावती उम्र (40) की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। घटना में शिकायतकर्ता को भी चोट आयी है। वहीं दूसरे पक्ष के मंशाराम पुत्र मोल्हे, व उनके दो पुत्रों रामू, श्यामू को भी चोटें आई हैं जिनका सीएचसी में इलाज किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अनिल सिंह नें बताया, कि दो पक्षों की मारपीट में महिला की मौत हूई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।