परिवार परामर्श केन्द्र में 05 जोड़े आपसी मतभेद को छोड़कर एक साथ रहने को हुए राजी

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान 05 जोड़े.लक्ष्मी पत्नी अम्बुज निवासी ग्राम कमलाविमलपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर ,.असीमुन्निशा पुत्री कमालअहमद निवासी मो0 सिसटोला थाना तंबौर जनपद सीतापुर ,.रोशनी पत्नी अशफाक अली निवासी ग्राम बम्हौना थाना तंबौर जनपद सीतापुर ,अंजू देवी पत्नी स्व0 पप्पू निवासी ग्राम अक्किलपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर,.आयशा बानो पत्नी मो0 आजाद निवासी मो0 पैगम्बरपुर राजारोड थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर ने आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 05 लोगों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उ0नि0 मधु यादव, काउंसलर विकास वर्मा, शशिकलामिश्रा, मांडवी मिश्रा, मुख्य आरक्षी जावेद अली, म0आ0 गीता, म0आ0 कल्पना, आरक्षी शिवा ढाका आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button