सूरतगंज बाराबंकी। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी सोमवार को होने जा रहे प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में समूचे में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शनिवार दोपहर कार्यक्रम के तहत आदर्श नगर पंचायत कार्यालय रामनगर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बाराबंकी चेयरमैन संघ जिला अध्यक्ष रामशरण पाठक व ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने भगवान श्रीराम माता सीता भगवान लक्ष्मण और महावीर हनुमान स्वरूप सजे बच्चों की आरती के साथ शुरू हुई। कलश शोभा यात्रा के साथ चल रहे भगवान श्रीराम परिवार का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। यह शोभायात्रा नगर पंचायत से चलकर लखनऊ बहराइच मुख्य मार्ग बदोसराय चौराहा,रामनगर ब्लॉक से केसरीपुर क्रॉसिंग से बड़ा तालाब हनुमान मंदिर होते हुए थाने के सामने से रामनगर डिग्री कालेज के बाद कस्बे की गलियां होते हुए नगर पंचायत पहुंची जहां चेयरमैन संघ जिला श्री पाठक भगवान श्री राम को भोग लगाकर शोभायात्रा का समापन हुआ।
भगवान श्री राम परिवार की सुंदर झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। यात्रा के दौरान हर घर में एक ही नारा एक ही नाम गूंजेगा,भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा,जो राम मन्दिर बनाए हैं हम उनको लायेंगे,राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी,हिंदुस्तान में रहना होगा तो वन्दे मातरम् कहना होगा,राम भक्त ही राज करेगा सत्ता के सिंहासन से व जय श्री राम के नारों से समूचा नगर गूंज उठा। इस भव्य शोभायात्रा में श्री पाठक के साथ ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी,रामनगर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा,डॉ विश्वेष मिश्रा, हरिशंकर शुक्ला रविकांत पांडेय,डॉक्टर के.वी शुक्ला, दयाशंकर तिवारी,पूर्व सभासद पवन ओझा पिंकू,बल्लू बाबा, बंटी ओझा, रामकरण,देवेंद्र मौर्या,विजय अवस्थी,राहुल वर्मा,अनंतराम यादव,ग्राम प्रधान भुल्लन, श्रवण तिवारी,अजय पांडेय,सनी, प्रभात शुक्ला सहित भारी संख्या में कस्बावासी व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।