कलेक्ट्रेट में कई ट्रैक्टर समेत सैकड़ों लोगों को लेकर प्रदर्शन के लिए पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य समेत 50 अज्ञात के खिलाफ नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कलेक्ट्रेट सुरक्षा में तैनात बरुआसागर निवासी होमगार्ड हर प्रसाद की तहरीर पर नवाबाद पुलिस ने यह रिपोर्ट दर्ज की।
होमगार्ड हर प्रसाद ने पुलिस को बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन बिना नंबर प्लेट के चार- पांच ट्रैक्टर के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचे। जब उसने उनको रोकने की कोशिश की तब पूर्व मंत्री एवं उनके समर्थकों ने उसके साथ धक्का मुक्की की। धमकाते हुए ट्रैक्टर को लेकर अंदर पहुंच गए। ट्रैक्टर पहुंचने से वहां अफरातफरी मच गई। नवाबाद पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।