प्रास्ताव की घोषणा होने के बाद, अधिकारिंयों की गैर मौजूदगी में, दवंगों ने दिखाई दवंगई
भसुन्दरा/उसावां/बदायूँ। विकास क्षेत्र उसावां की ग्राम पंचायत भसुन्दरा में आज दिनाक 29-01-2024 को जिलाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार गठित टीम ने सरकारी राशन की दुकान का प्रस्ताव किया। जिसमें प्रस्ताव संबंधित अधिकारी एडियो भानु प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी समाज क्ल्याण ने कॉराम पूरा न होने की वजह से सरकारी राशन के दुकान के प्रस्ताव को आगामी तिथि घोषित होने तक के लिए स्थगित कर दिया है।
संवंधित अधिकारी एडीओ भानुप्रताप सिंह के अनुसार बतादे कि सरकारी राशन की दुकान के प्रस्ताव मे दो प्रत्याशी मैदान मे थे जिसमे दोनो तरफ की गिनती 436 वोटों की हुई वहीं गांव की वोटर लिस्ट में 2800 वोट थे उन्होने बताया कि जिओ के अनुसार वहुमत एक वटा पांच होना चाहिए था जो कम है। इस कारण आगामी घोषित तिथि पर हो प्रस्ताव हो पाना संभव है।
वहीं गांव के कुछ दवंगों ने संबंधित अधिकारी की घोषणा करने के बाद फर्जी तरीके से अंगूठे लगवा कर सरकारी राशन की दुकान का जवरन प्रास्ताव कराना चाहा।
वहीं गांव वालों की माने तो लोग दवी जुवान से कह रहे थे संवधित अधिकरी एडीओ की घोषणा कर मौके से जाने के बाद दंवगों ने सचिव असद खान से समझौता कर पुनः अगूठे लगवा लिए। एडीजो की घोषणा करने की वीडियो सैकडों ग्रामीणो पर मौजूद है। ग्रामवासियों ने डीएम महोदय द्वारा गठित टीम के समस्त अधिकारियों के सामने निष्पक्ष प्रस्ताव कराने की मांग की है।