समस्या का समाधान न होने पर राजधानी में धरना प्रदर्शन की तैयारी चल रही है

महमूदाबाद सीतापुर। अपनी मांगों को लेकर मुखर हुये सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने आयुष्यान आरोग्य मन्दिरों पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध जताते हुए काम कर रहे हैं। समस्या का समाधान न होने पर राजधानी में धरना प्रदर्शन की तैयारी चल रही है।

मालूम हो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति शासन द्वारा संविदा पर की गयी है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में मरीजों की प्राथमिक जांच, उपचार आदि कार्य करने के साथ साथ अनेक प्रकार के विभगीय काम भी आनलाइन कर रहे हैं।

सभी सीएचओ की उपस्थिति भी उनके केन्द्रों पर आनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही दर्ज की जाती है। आनलाइन उपस्थिति को अपडेटेड वर्जन के एप द्वारा लगाये जाने के आदेश के बाद से सभी सीएचओ विरोध प्रदर्शन पर उतर आये हैं। इस संबंध में शुक्रवार को सीएचओ द्वारा सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशीष सिंह को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया। सीएचओ का कहना है कि दुर्गम रास्ते वाले दूरस्थ गांव, यातायात के कम साधन, मोबाइल नेटवर्क, व्यक्तिगत सुरक्षा जैसी विभिन्न चुनौतियों से जूझकर अपना कार्य कर रहे हैं। इसके बाद भी विभाग अपनी मनमानी पर उतर कर निचले पायदान पर काम कर रहे लोगों को परेशान करने पर तुला हुआ है। इस प्रकार की स्थिति में किसी के लिए भी काम कर पाना बहुत चुनौती पूर्ण होता है, जिसे कोई भी अधिकारी व नेता स्वीकार करना नहीं चाहता।

Related Articles

Back to top button