टोहाना में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से पांच लाख ठगे,केस दर्ज

फतेहाबाद। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर टोहाना में रह रहे एक युवक ने महिला से पांच लाख रुपये ठग लिए। महिला ने जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने मंगलवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव डांगरा निवासी सुनीता देवी ने कहा है कि कुछ महीने पहले उसकी टोहाना में नंदीशाला के पास किराये के मकान में रहने वाले राजेश कुमार निवासी गांव पिपलथा, जिला जींद के साथ जान-पहचान हुई।

राजेश ने उससे कहा कि उसकी सरकारी अधिकारियों व हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन में जान-पहचान है और वह उसके लडक़ों को सरकारी नौकरी लगवा सकता है। इस पर वह राजेश के झांसे में आ गई। राजेश ने उससे एक नौकरी के लिए 5 लाख रुपये मांगे और कहा कि उसके एक लडक़े को वह फौज में जबकि दूसरे को रेलवे में टीटी की नौकरी लगवा देगा। इसके बाद उसका पति प्रदीप कुमार व देवर अनिल निवासी गांव झील जिला जींद दोनों सितम्बर 2023 में टोहाना आए और राजेश को 1 लाख रुपये व उसके दोनों लडक़ों रविन्द्र व अनुराग के अन्य कागजात उसे दे दिए। इस पर राजेश ने 4 लाख रुपये ओर मांगे।

इसके बाद उन्होंने कुल 5 लाख रुपये राजेश को भेज दिए। काफी समय बीतने के बाद राजेश ने किसी लडक़े को नौकरी नहीं लगवाई और उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। दूसरे नंबर से फोन किया तो राजेश पहले टाल-मटोल करता रहा और जल्द ज्वाइनिंग लेटर आने की बात कही। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो वह टोहाना में जहां रहता था, वहां से भी फरार हो गया और बाद में पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकियां देने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि राजेश ने उसके लडक़ों को नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 5 लाख रुपये ठगे हैं। इस पर महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button