संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कमरौली अमेठी। थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में विगत एक जून को मौत हो गई मृतक विवाहिता के परिजनों ने अपने दामाद पर एक अन्य महिला से प्रेम प्रसंग के चलते प्रताड़ित कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है कमरौली थाने पर विगत 2 जुलाई 2024को मृतका की मां सुनीता देवी पत्नी स्व सरजू तिवारी ने लिखित तहरीर देकर ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करायें जाने की मांग की गई है। लेकिन तीन दिन बीत चुके हैं अभी तक कमरौली थाने की पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत करना उचित नहीं समझा। पीड़ित सुनीता देवी ने थाने पर दी है।

गौरतलब हो कि इन्हौना थानाक्षेत्र के अंतर्गत पूरे दुलहिन मजरे आजादपुर गांव निवासी सुनीता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरी पुत्री की शादी ग्यारह मार्च सन 2012 मे राजमणी तिवारी निवासी तिरवेदी का पुरवा मजरे राजा फत्तेपुर के साथ हुई थी जिसकी दो संताने भी है जहां चार दिन पूर्व तीस जून 2024 को किसी के द्वारा यह जानकारी मिली की आपकी पुत्री ज्योति तिवारी की तबीयत सीरियस है ज्योति के परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि उसे लेकर ईलाज हेतु जगदीशपुर जा रहे है तत्पश्चात मै अपने पुत्र सूरज तिवारी के साथ जगदीशपुर चल दिए जब हम दोनो जगदीशपुर स्थित रामलीला मैदान के निकट पहुंचे तो एक चार पहिया वाहन मिला जिस पर मेरी पुत्री ज्योति,दामाद राजमनी, निशा शुक्ला बैठे थे इस दौरान उन लोगो ने कहा कि हम औद्योगिक क्षेत्र के एक निजी अस्पताल जा रहे हैं जहां ज्योति को मृत घोषित करछ दिया गया ।वहीं परिजनो ने दामाद पर आरोप लगाया कि राजमणी का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग होने के चलते आए दिन मारता पीटता था जिसको लेकर पूर्व मे समझाया बुझाया था लेकिन उस दिन ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मौत के घाट ही उतार कर ही चैन की सांस ली ।जिसको लेकर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष अभिनेश कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button