संदिग्ध हालात में लटका मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

मसौली, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के करसंडा गांव के निकट बाग में बने तिरपाल की झोपड़ी की बडेर में 19 वर्षीय युवक का लटकता हुआ शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। सूचना पर पीआरवी व स्थानीय पुलिस ने पहुँचकर लोगों से पूछताछ की एवं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

थाना क्षेत्र के करसंडा निवासी शब्बीर पुत्र भिमखन अली ने मसौली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि मेरा पुत्र मो साहिल उम्र 19 वर्ष हाइवे पर स्थिति महबूब किदवई की बाग की रखवाली करने का कार्य करता था।जिसका शव बाग में ही तिरपाल की झोपड़ी की बडेर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। जब तक स्थानीय पुलिस पहुँचती तब तक पास में ही घर होने के कारण पुत्र के शव को ले आये,शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पीआरवी 112 व स्थानीय पुलिस जब पहुचीं तो उसको मृतक के पास मोबाइल मिला।जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button