प्रबंध निदेशक के निरीक्षण व अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बावजूद

भीषण गर्मी में लोग बिजली कटौती से रहें हलाकान

बाँदा। निरीक्षण व अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक महोदय नसीहत देते रहे,वहीं शहर में बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। भूरागढ़ उपकेंद्र से जुड़ें फीडरों में आपूर्ति बाधित होने से कई मोहल्ले रात भर अंधेरे में रहे।वहीं मढि़यानाका,कटरा सहित कई मोहल्लों में रात भर बिजली की आंख मिचौली उपभोक्ताओं पर भारी पड़ी।
जनपद में शुक्रवार की रात बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक अमित किशोर के मौजूद रहने के कारण जेई से लेकर मुख्य अभियंता तक सक्रिय नजर आए।इसके बावजूद कई मोहल्लों में लोगों को भीषण गर्मी में बिना बिजली रात काटनी पड़ी|भूरागढ़ फीडर में फाल्ट होने के कारण निम्नीपार,मढि़यानाका,कटरा व भूरागढ़ की बिजली रात में 12 बजे गुल हो गई।गर्मी से परेशान उपभोक्ता अधिकारियों के फोन मिलाते रहे।
सुबह 4 बजे यहाँ की लाइन जोड़ी गई।धीरज नगर(कालूकुआं) में रात में एक फेस गायब होने के बाद लोग गर्मी में परेशान रहे।महेश्वरी देवी मंदिर व किरन कालेज चौराहा में बिजली रात भर आती-जाती रही।आर्यकन्या इंटर कालेज के पास केबल में जलने लगी। इससे यहाँ की बिजली काट दी गई। करीब तीन घंटे बाद उसे सही किया गया।बिजली खेड़ा,शांति नगर, अलीगंज,मर्दननाका में पूरी रात बिजली की आंख मिचौली जारी रही। फूटाकुंआ से मढि़यानाका की ओर डाले गए नए केबल में आग लग गई। इससे भूरागढ़ फीडर से इस क्षेत्र की लाइन काट दी गई।2 बजे कटी लाइट सुबह 4 बजे आई।शनिवार व रविवार को भी बिजली का यही रवैया रहा, जिससे भीषण गर्मी के चलते लोग बेहद हलाकान होकर जनप्रतिनिधियोँ को कोस रहे हैं|

Related Articles

Back to top button