हमीरपुर : जनपद के प्रभारी मंत्री/मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहरलाल पंत ने जनपद के विभिन्न स्थलों का मौके पर मुआयना कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान रोडवेज मे मिली कमियों पर प्रभारी मंत्री ने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए एआरएम को फटकार लगाई। इस क्रम में प्रभारी मंत्री ने सोमवार को सर्वप्रथम शीतलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति देखी। उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल पूछे। मिड डे मील की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में ही संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी मुआयना कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात मंत्री ने मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। जहां पर कार्य करने वाले कार्यदायी संस्था को उन्होंने समयबद्ध तरीके से गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री जी रोडवेज डिपो पहुंचे। जहां पर स्थित मंदिर में उन्होंने पूजा की। मंदिर के पास फैली गंदगी तथा मंदिर के मुख्य द्वार बंद होने पर एआरएम को फटकार लगाते हुए तत्काल मंदिर के सामने रखी दुकान को हटवाकर मुख्य द्वार का रास्ता साफ कराने को कहा। इसके साथ ही डिपो के प्रतीक्षालय व परिसर में फैली गंदगी व बसों की हालत खस्ता देख जमकर फटकार लगाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, बीएसए, लक्ष्मीरतन साहू, नीशू गुप्ता, बाबूप्रसाद अवस्थी, अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम मौजूद रहे।