राजस्थान के सड़क हादसे में एक ही परिवार के साथ लोगो की गयी जान…

राजस्थान के हनुमानगढ़ में रविवार तड़के एक बड़ी सामने आई है. नोरंगदेसर गांव के पास कार और ट्रॉले में भीषण भिड़ंत मे सात लोगों की मौत हो गई है. हादसा इतना भयंनाक था की घटनास्थल पर माजूद लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद कार में सवार बच्चों महिलाओं और आदमियों को बाहर निकाला.पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी
थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि मेगा राजमार्ग पर नोरंगदेसर के पास कार और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत में कार सवार परमजीत कौर (60), खुशविन्द्र सिंह (25) उनकी पत्नी परमजीत कौर (22), बेटा मनजोत सिंह (पांच), रामपाल (36) उनकी पत्नी रीना (35), पुत्री रीत (12) की मौत हो गई है.


मोड़ होने के कारण नहीं दिखी गाड़ियां
थाना प्रभारी धर्मचंद पुनिया ने बताया, “एक वैन सीकर से जा रही थी, जिसमें 9 यात्री सवार थे। सड़क पर तीखा मोड़ था, जिसके कारण संभावना है कि ड्राइवरों को दूसरी गाड़ी दिखाई नहीं दी और वे आपस में टकरा गईं, बाकी की जानकारी जांच के बाद दी जाएगी.”

मौके पर पहुंची पुलिस टीम
मृतक सीकर जिले के रहने वाले थे और एक ही परिवार के थी. सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीकर से नागौर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलने पर डीडवाना जिला कलेक्टर सीताराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्योराम वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक धर्मचंद पूनिया, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button