राजस्थान के जोधपुर शहर में दिनदहाड़े पुलिस चौकी के सामने चाकूबाजी की घटना सामने आई. चाकूबाजी की घटना को किसी ने अपने घर की बालकनी से रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना चांदपोल थाना क्षेत्र के गोवर्धन नगर इलाके की है, जहां एक युवक पर उसके ही रिश्तेदारों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
युवक की पहचान सूरसागर निवासी ताराचंद मेघवाल के रूप में हुई है. हमलावरों में ताराचंद का दूर का रिश्तेदार राजकुमार मेघवाल और उसके दो अन्य साथी शामिल थे. वीडियो में साफ देखा देखा जा सकता है कि एक युवक को तीन लोग बेरहमी से मार रहे है, जबकि दो अन्य युवक चाकू से उस पर हमला कर रहे हैं. घटना सोमवार की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था. सोमवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष चांदपोल के गोवर्धन नगर इलाके में आमने-सामने आ गए. वहां झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपियों ने युवक को चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घटना के बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस को जानकारी मिलने पर वे भी तुरंत अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली और देर रात एक आरोपी, राजकुमार मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है.
पुलिस का बयान
खांडा फलसा थाना के अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि रविवार रात भी दोनों पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. सोमवार को यह विवाद हिंसक रूप ले लिया. पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
कानून व्यवस्था पर सवाल
यह घटना पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े घटित होने से शहरवासियों में डर का माहौल है. लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं सार्वजनिक स्थानों पर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं. पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.