राजस्थान में अजमेर दरगाह के स्थान को विवादों में दाना घृणित और ओछी मानसिकता को दर्शाता है- लोकदल

राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में मंदिर होने के दावे पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि देश की निचली अदालतों में जिस तरह के जज आज बैठे हैं। ऐसा लगता है कि बीजेपी समर्थित मानसिकता के है। ये लोग देश में भाई – भाई को लड़वाना चाहते हैं। बीजेपी सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। यूपी के उपचुनाव में धांधली को छिपाने के कुंदरकी उपचुनाव में किस तरह से धांधली की गई सबने देखा. गोली और डंडों के बल पर वोट लिया गया। जिसका जीता जागता उदाहरण जनता ने देखा। सिंह ने आगे कहा है कि पूरी दुनिया से लोग अजमेर शरीफ आते हैं और हमारे प्रधानमंत्री भी दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं।

सत्ती लोकप्रियता के चक्कर में बीजेपी के लोग ऐसी हरकत कर रहे हैं जो देश और समाज के लिए ठीक नहीं है. देश में कब तक हम मंदिर-मस्जिद विवाद में उलझे रहेंगे। सिंह ने बताया है कि दरगाह अनेकता में एकता को बढ़ावा देती है।

दरगाह सद्भाव का प्रतीक है, और इसके खिलाफ कार्रवाई देशहित में सही नहीं है। सत्ता पाने की होड़ में यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की एक साजिश है। देश पूछ रहा है कि आप एक पूरे समुदाय को कहां किनारे करना चाहते हैं? आप उनके धार्मिक स्थलों और संपत्तियों को क्यों नहीं छोड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button