बिहार के पटना में एक नई नवेली दुल्हन ने महिला हेल्पलाइन से मदद मांगी उसका कहना है कि वो ट्रांसमैन है…

हाथों में चूड़ा और लाल जोड़ा पहने एक नई नवेली दुल्हन महिला हेल्पलाइन के ऑफिस में पहुंची सांसें फूल रही थीं अंदर घुसते ही उसने कहा मुझे आपकी मदद चाहिए महिला हेल्पलाइन मौजूद कर्मचारियों ने उसे बैठने के लिए कुर्सी दी फिर पानी देकर कहा- आराम से बताओ क्या हुआ आपके साथ दुल्हन बोली- मुझे मेरे पति के साथ नहीं रहना मेरी शादी जबरदस्ती करवा दी गई है मैं लड़की हूं ही नहीं यह सुनते ही वहां मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए

मामला बिहार के पटना का है दुल्हन ने कहा- मैं जब लड़की हूं ही नहीं तो पति के साथ कैसे रह सकती हूं महिला हेल्पलाइन के कर्मचारियों ने उससे पूछा- किसने आपकी जबरदस्ती शादी करवाई? आप तो खुद दुल्हन के लिबास में हो दुल्हन ने कहा- साहब मैं ट्रांसमैन हूं घर वालों ने फिर भी मेरी शादी करवा दी मैं इस शादी से खुश नहीं हूं मैं उसे अपना पति नहीं मानती इस शादी को तोड़ना चाहती हूं

महिला हेल्पलाइन ने फिर उसने आवेदन पर पति को नोटिस देकर बुलाया है एलजीबीटी राइट्स के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति खुद को ट्रांसमैन या ट्रांसवुमेन कहता है तो कानून उसको संरक्षण देगा वह अपने अनुसार जिंदगी जी सकता है

किन्नर बन गया युवक

ऐसी ही मिलती जुलती घटना मध्य प्रदेश के हरदा से भी सामने आई थी, जिसने सभी के होश उड़ा दिए यहां एक लड़का 11 साल पहले अचानक गायब हो गया था परिवार ने उसे खूब तलाशा तमाम कोशिशों के बावजूद वो नहीं मिला इसके बाद लड़के के पिता ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ अपने बेटे की हत्या का इल्जाम लगा दिया केस चला और बंद भी हो गया. फिर अचानक एक दिन उस गुमशुदा लड़के का पता चल गया वो किन्नर बन चुका था अब वो घर वापस नहीं लौटना चाहता

चिढ़ाते थे लोग, इसलिए भाग गया

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका रहन सहन देखकर गांव वाले मजाक उड़ाते थे उसे अलग-अलग तरीके से चिढ़ाते थे, जिसके कारण वह परेशान होकर परिवार छोड़कर भाग गया उसने कहा कि मेरी हरकतें महिलाओं की तरह थीं युवक ने अब अपने परिवार के साथ रहने से मना कर दिया उसने कहा कि मैंने अपने लिए एक अलग दुनिया बनाई है और अब मैं उसी दुनिया में रहूंगा

Related Articles

Back to top button