कूटरचित ढंग से आबादी प्रतिकार लेने की फिराक में प्रधान

एनटीपीसी प्रभावित किसान को दे रहा भुगतान

पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई

विद्युत नगर,अंबेडकर नगर। अवैध रूप से आबादी प्रतिकार लिए जाने से रोकने का मामला प्रकाश में आया है।पूरा मामला टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा हासिमपुर से जुड़ा है।पीड़ित राजाराम पुत्र स्वर्गीय राम आसरे ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज जांच कर कार्रवाई की मांग।

आपको बताते चले की एनटीपीसी के द्वितीय विस्तारीकरण में लगभग दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए, ग्रामीण आवासीय दर से भुगतान और नौकरी कि मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है, उनके द्वारा हाईकोर्ट में याचिका  दायर कर एनटीपीसी को पार्टी बनाया है, मामला न्यायालय में विचाराधीन है,कुछ प्रभावित किसान एनटीपीसी को अपनी भूमि दे चुके हैं और मुआवजा भी ले चुके हैं, अब यह किसान जो अपनी जमीन नहीं दिए हैं, उनके जमीन का मुआवजा लेने के चक्कर में पड़े हुए हैं, इसमें गांव का प्रधान और कुछ दबंग भी शामिल हैं, इन लोगों के द्वारा पीड़ित राजाराम यादव को प्रतिकार लेने से रोकने का काम किया जा रहा है, पीड़ित का कहना है कि उसके आबादी की भूमि है, इसके बावजूद भी दबंग उस पर कब्जा कर प्रतिकार लेने के चक्कर में है जो पूरी तरह अवैध है,पीड़ित ने कहां की आबादी की जमीन ग्राम सभा हासिमपुर में गाटा संख्या 43 व 65 है, कुछ हिस्सा प्रार्थी का स्वर्गीय राम  आसरे पुत्र स्वर्गीय नोहर के नाम से मूल्यांकन हो चुका है, लेकिन पीड़ित का गाटा संख्या 43 मूल्यांकन अभी तक नहीं लिया है, जिसका मूल्यांकन वह करना चाह रहा है ,उसका मूल्यांकन गांव के प्रधान और कुछ दबंग अपने नाम करना चाह रहे हैं और अवैध रूप से एनटीपीसी से मुआवजा लेने के फिराक में है,प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर पीडि़त राजाराम यादव ने  न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button