‘नीतीश के मन में यह था कि…’

पटना। बिहार में नीतीश कुमार को लेकर अटकलबाजी तेज हैं। किसी भी पल बड़ा फैसला हो सकता है। इस बीच बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के बयान ने सियासी हलचल और तेज कर दी है। बीजेपी विधायक का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों में बिहार पर फैसला हो जाएगा। बात अब बहुत आगे बढ़ चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी शुरुआत 1 महीने पहले से ही हो चुकी थी।

बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा, “हमको लगता है कि बात अब बहुत आगे बढ़ गई है। फैसला भी करीब-करीब हो चुका है। 24 से 48 घंटे में फैसला हो जाएगा। ये आज से नहीं है… एक महीने पहले से ही इसकी शुरुआत हो गई थी।”

‘नीतीश के मन में यह था कि…’

उन्होंने आगे कहा, “जिस समय जेडीयू के टूटने की बात चल रही थी उसमें कुछ लोग जदयू के थे और राजद के भी थे। उसी समय से नीतीश के मन में यह था कि लोग साथ में रहकर ही ऐसा कर रहे हैं… धोखा देने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए पहले से ही शुरुआत हो गई थी। हालांकि, अब बात काफी आगे बढ़ चुकी है। हम तो नीतीश जी का स्वागत करते हैं … फिर हम 40 की 40 सीटें जीतेंगे।”

‘नीतीश जी तैयार हैं’

नीतीश कुमार के एनडीए ज्वाइन करने के सवाल पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि नीतीश जी तैयार हैं। पीएम मोदी भी नीतीश जी को पसंद करते हैं। अगर नीतीश जी हमारे साथ आते हैं तो एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी। मुझे लगता है कि दो दिनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा। बिहार में एनडीए सरकार बनेगी।

Related Articles

Back to top button