मोबाइल में गेम खेलने के बाद छात्र के फांसी में झूलने से हुई मौत

हमीरपुर : सुमेरपुर थानाक्षेत्र के बांकी गांव में सोमवार को देर शाम मोबाइल में गेम खेलने के बाद कक्षा 11वीं के छात्र ने फंदा लगा लिया। फंदे पर झूलता देखकर परिजनों ने इसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
बांकी गांव निवासी लेखराम साहू का पुत्र नितिन साहू (17) कस्बे के एक कालेज में कक्षा ग्यारह में पढ़ता था। तीन भाइयों में यह दूसरे नंबर का था। सोमवार की शाम यह मोबाइल पर गेम खेलता रहा। इसके बाद इसने घर पर ही फंदा लगा लिया। फंदे पर झूलता देखकर परिजन इसको फंदे से उतार कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक छात्र के पिता लेखराम साहू ने बताया कि यह शाम को मोबाइल पर गेम खेल रहा था। वह पत्नी के साथ दूसरे घर में पिता के पास चला गया था। तभी इसने फंदा लगा लिया। जब वह वापस आएं तो उसको फंदे में लटकता पाया। यह घटना को क्यों अंजाम दिया उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि वह कस्बे के एक कालेज में कक्षा 11 का छात्र था।

Related Articles

Back to top button