लखनऊ। नवरात्रि के बाद से ही अचानक प्याज की कीमतों में उछाल आ गया है। यूपी में अभी तक 40 रुपए प्रति किलो बिक रही प्याज अब से 65 से 90 रुपए प्रति किलो बिक रही है। त्योहारी सीजन में प्याज के दाम अचानक बढ़ने से घर की रसोई का बजट बिगड़ गया है।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्याज अलग अलग दामों पर बिक रही है। रविवार को वाराणसी के पहड़िया, भोजूबीर और काशी विद्यापीठ मंडी में प्याज के दाम 70 रुपये प्रति किलो हैं तो वहीं चंदौली की सब्जी मंडियों में प्याज 70 रुपये किलोग्राम तक बिक रही है। गाज़ीपुर में प्याज 75-80 रुपये प्रति तो वहीं प्रयागराज में प्याज 65-75 रुपये प्रति किलोग्राम व जौनपुर में प्याज 65-70 रुपये प्रति किग्रा तक बिक रही है। वहीं लखनऊ में प्याज 60 से 65 रुपए किलो तक बिक रही है