के पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की हुई आराधना

रामकोट-सीतापुर। बसंत पंचमी का पर्व बुधवार को रामकोट कस्बा सहित क्षेत्र भर में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए। स्कूलों में सरस्वती पूजन सहित विविध कार्यक्रम हुए। कस्बा स्थित केपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामकोट में बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मां शारदा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
विद्यालय प्रबंधक डॉ आर के यादव ने बच्चों को बताया आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। इस दिन सभी पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं। बसंत पंचमी पर पीले वस्त्र एवं पीले खाद्यान्नों का उपयोग करने के पीछे के वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अवगत कराया। बच्चों को बसंत पंचमी का पौराणिक एवं सांस्कृकि महत्व की जानकारी दी। बसंत पंचमी का त्योहार विद्या की देवी माँ सरस्वती की अराधना के रूप में की जाती है। यह भारतीय संस्कृति की एक अद्भुत पहचान है कि भारत में प्रत्येक ऋतु किसी न किसी त्योहार से संबंधित है।

प्रधानाचार्य लालाराम यादव ने बच्चों को पर्व की बधाई देकर इसका महत्व समझाया। कहा कि आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है। छात्र-छात्राओं को प्रकृति की भांति ही अपने जीवन एवं चरित्र में नूतनता धारण करने का आह्वान किया। बसंत ऋतु जन जीवन में नव-चेतना प्रवाहित करने वाली ऋतु है। इस ऋतु में प्रकृति अपना श्रंगार पूर्ण मनोयोग से करती है। इससे पूर्व बच्चों ने मां सरस्वती की स्तुति कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button