झांसी में एंटी करप्शन टीम ने एक घूसखोर स्टेनो को किया गिरफ्तार

बेसिक शिक्षा परिषद में तैनात स्टेनो सुरेश कुमार को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार दोपहर घूस लेते हुए लगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम स्टेनो को लेकर सदर बाजार थाने आई है। यहां उसे पूछताछ की जा रही है।

लहचूरा के कुकर गांव स्थित एक विद्यालय में तैनात शिक्षक ने एंटी करप्शन टीम से स्टेनो की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि स्टेनो एक काम करवाने की एवज में उससे पांच हजार की मांग रहा है। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार दोपहर उसे पांच रुपये के साथ स्टेनो के पास भेजा। जैसे ही शिक्षक ने उसे 5000 थमाए एंटी करप्शन टीम ने स्टेनो को रंगे हाथ पकड़ दिया।

Related Articles

Back to top button