ग्राम पंचायत जफरपुर मे भ्रष्टाचार बीडीसी ने खोला मोर्चा…

बीडीओ ने दिये जांच के निर्देश
बाराबंकी। विकास खण्ड सूरतगंज की ग्राम पंचायत जफरपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य आक्रोश सिंह राठौर ने गांव मे विकास कार्य के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। वहीं खण्ड विकास अधिकारी ने इस प्रकरण की जांच कराने के लिए एक टीम भी गठित कर दी है। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड सूरतगंज की ग्राम पंचायत जफरपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य आक्रोश सिंह राठौर ने भेजे गये शिकायती पत्र मे लिखा है कि पिछले तीन वर्षों मे ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने विकास के नाम पर लाखों रूपयों का वारा न्यारा किया है। कागजों पर ही काम दिखा करके सरकारी धन का जमकर दुरूप्रयोग किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांव मे कभी भी खुली बैठक पंचायत मे नही कराई गई है। मनमाने तरीके से ग्राम प्रधान ने अपने पद का दुरूप्रयोग किया है। उन्होंने ठेलिया क्रय मे मरम्मत के नाम पर साथ ही मे स्टेशनरी के नाम पर भी पैसा डकारा है, हैडपम्प मरम्मत के नाम पर भी फर्जी बिल बाउचर लगाकर पैसे डकराये गये है। मानक विहीन स्ट्रीट लाइट लगा करके ग्राम प्रधान और सचिव ने जमकर गुल खिलाये हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य आक्रोश सिंह राठौर के शिकायती पत्र को खण्ड विकास अधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए एक टीम गठित करके जांच के निर्देश दिये है। क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना है कि अगर इस प्रकरण मे अधिकारियों ने जांच के नाम पर खानापूर्ति की तो आगे लड़ाई लड़ी जायेगी।

Related Articles

Back to top button