हरदोई। सावन माह में शिवभक्त कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। जिसमें कांवड़ियों का अनोखा अंदाज़ देखने को मिल रहा है। बुलडोजर से झांकी सजाकर कांवड़िए राजघाट से जल लाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। जिले में सावन माह को लेकर शिवभक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है। हरदोई के कांवड़िए अनोखे अंदाज़ में कांवड़ यात्रा लेकर निकले हैं। जहां कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्त बुलडोजर से निकलते दिखाई दिए। यह कांवड़िए आज सोमवार के लिए जल लेने के लिए राजघाट के लिए निकले हैं। राजघाट से गंगा जल लाकर सकाहा के संकट हरण बाबा मन्दिर में जलाभिषेक करेंगे। कांवर यात्रा में विविध झाँकियों के साथ डी जे पर श्रद्धालु थिरकते दिखे। बुलडोजर बाबा जिंदाबाद, जिंदाबाद की धुन पर काँवरिये झूमते नज़र आये।
श्रद्धा के सावन में भक्तों का उत्साह चरम पर दिखाई पड़ रहा है। ये कांवरिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से काफी प्रभावित हैं। रोजाना होने वाली काँवर यात्राओं को लेकर पुलिस सतर्क एवं ड्यूटी पर मुस्तैद रहती है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। आज तीसरे सोमवार को जिले के हर शिवालय में हर हर महादेव, हर हर बम बम की गूंज है।