मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मामा की गलती ने शादी वाले दिन ही दुल्हन को आईसीयू में पहुंच दिया। असल में मामा गया तो अपनी भांजी की बहू को स्टेज पर नेक देने था, लेकिन खुशी में उसने अपना तमंचा बाहर निकाल दिया। अब गलती से ट्रिगर दबा और गोली सीधे स्टेज पर खड़ी दुल्हन को लग गई। इस समय दुल्हन को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, वो ICU में एडमिट है।
मामा की ‘मामागिरी’ ने शादी की खराब
मामला मथुरा के टैंटीगांव जिले का है जहां पर पीतांबर शर्मा की बेटी दिव्या उर्फ गुड़िया की शादी होनी थी। लवानिया फॉर्म हाउस में काफी उत्साह के साथ बारात का आगमन भी हुआ। बाद में जब शादी के दूसरे कार्यक्रम शुरू हुए, दुल्हन का मामा भी अति उत्साह में स्टेज पर पहुंचा था। उसने तो दुल्हन के पैर तक छुए, उसे नेक दिया और फिर नाचने लगा। अब नाचते हुए उसने अपना तमंचा भी निकाल लिया।