यूपी के गोरखपुर में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. युवक का जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान मृतक ने आरोपी युवकों को दोपहर में पीट दिया था. बीती रात आरोपी युवकों ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस दौरान उसकी बदमाशों ने हाथ की नस भी काट दी.
खजांची चौराहा स्थित बजरंग धाम कॉलोनी में 35 वर्षीय युवक पीयूष सिंह की गुरुवार की रात को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. हत्या की वजह जुआ खेलने के दौरान हुआ विवाद बताया जा रहा है. दोपहर में विवाद में पीयूष ने कुछ युवकों को पीट दिया था. रात में जुआ खेलने के दौरान विवाद हुआ था. आशंका है कि उसी विवाद में उसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल गुलरिहा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
मोहल्ले में हुआ था विवाद
उन्होंने बताया कि उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है. गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र के खजांची चौराहा के पास स्थित सेमरा शिव मंदिर टोला निवासी जय प्रकाश सिंह का 35 वार्षिक बेटा पीयूष सिंह की गुरुवार दोपहर किसी से विवाद हो गया था. उस समय तो मामला किसी तरह से शांत हो गया था लेकिन उसी रात मोहल्ले में जुआ खेलने के दौरान एक बार फिर विवाद हो गया.
बताया गया कि आरोपियों ने इस विवाद में पीयूष पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों का मन इतने में भी भरा तो उसकी हाथ की कलाई भी काट दी. पीयूष सिंह दो भाइयों में बड़ा था. उसके पिता आटो चलाते हैं. पीयूष खुद मोहल्ले का काफी चर्चित व्यक्ति था. उसका मोहल्ले के हर विवाद से नाता जुड़ा रहता था. पुलिस के मुताबिक पीयूष खुद जेल जा चुका है. एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया घटना में शामिल आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.