गोवा के पणजी से एक डॉक्टर की मैराथन रेस में हिस्सा लेने के कुछ ही घंटों बाद मौत हो गई. गोवा के बोगमालो के रहने वाले डॉ मिथुन कुडालकर ने एक मैराथन में 20 ‘Miler’ (32.2 किलो मीटर) रेस में हिस्सा लिया था मिथुन पेशे से एक डॉक्टर थे लेकिन उन्हें स्पोर्ट्स का शौक था वह हमेशा काफी एक्टिव रहते थे उन्होंने कई मेडल भी जीते हुए हैं
डॉक्टर मिथुन शादीशुदा थे और उनका एक 8 साल का बेटा भी है उनके पिता डॉ. ज्ञानेश्वर कुडालकर ने कहा कि मेरे पास कहने के लिए लफ्ज नहीं हैं वह बहुत फिट था उसका हर दिन किसी एक्टिविटी या ट्रेनिंग के साथ ही शुरू होता था हाल ही के कुछ सालों में उसने कई दौड़ और साइकिलिंग इवेंट्स में हिस्सा लिया और मेडल्स भी जीते रेस पूरी करने के बाद जब वह घर लौटा तो उसके कंधे और पेट में दर्द हो रहा था
हार्ट अटैक से हो गई मौत
पिता ने आगे बताया कि मिथुन ने बताया वह अच्छा महसूस नहीं कर रहा है इसलिए आराम करना चाहता है इसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे एक घंटे तक बिस्तर पर लेटा रहा उसने उल्टी की, थोड़ा पानी पिया और फिर बिस्तर पर गिर पड़ा हम सब डॉक्टर हैं इसलिए हमने सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कुछ रिएक्ट नहीं कर रहा था हम तुरंत उसे अस्पताल लेकर ले गए वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मुझे लगता है कि मिथुन को हार्ट अटैक आय़ा
रेस के बाद बिल्कुल ठीक थे
डॉ कुडालकर के दोस्त और रनिंग पार्टनर जीतेंद्र ध्यानी ने मैराथन में भी भाग लिया था उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग कैटेगरी में पार्टिसिपेट करते थे मैं फुल मैराथन (42.2 किमी) में था रेस के दौरान, हम दो बार एक-दूसरे से टकराए और वह बिल्कुल ठीक था उसने अपनी रेस पूरी की और जब मैं फिनिश लाइन पर पहुंचा, तो वह वहां मेरा इंतजार कर रहा था मैंने उसे अपनी पत्नी और बेटे की तस्वीरें लेते देखा उसने एसिडिटी की शिकायत की थी लेकिन मेडिकल स्टाफ ने उसका चेकअप कर उसे फिट बताया था
मिथुन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बायो में लिखा था,”डेंटल सर्जन, एक शौकीन हाफ मैराथन, रोड साइकिलिस्ट, क्लब बैडमिंटन प्लेयर” उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई हाफ मैराथन, साइकिलिंग और बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के दौरान और मेडल की फोटोज अपलोड की हुई हैं