फ्रांस के सबसे बड़े एयरपोर्ट चार्ल्स डी गॉल के टर्मिनल टू बी में लगभग 30 मुस्लिम यात्रियों के समूह ने 10 मिनट तक अदा की नमाज

फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर मुस्लिम समूह द्वारा नमाज अदा करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. विवाद को बढ़ता देख हवाई अड्डे का संचालन करने वाली संस्था एडीपी के सीईओ ऑगस्टिन डी रोमानेट ने बयान जारी करते हुए इस घटना की निंदा की है. बयान में रोमानेट ने इस घटना को ‘अफसोसजनक’ बताया है.

वहीं, फ्रांस के परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है कि एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस तरह की स्थितियों को संभालने का वादा किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में दर्जनों मुस्लिम यात्रियों को जॉर्डन के लिए उड़ान भरने से पहले प्रस्थान हॉल में नमाज अदा करते हुए देखा जा सकता है. पेरिस एयरपोर्ट पर नमाज अदा करने की घटना ऐसे समय में सामने आई है जब इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष की वजह से फ्रांस में तनाव चरम पर है

फ्रांस के सबसे बड़े एयरपोर्ट चार्ल्स डी गॉल, पेरिस के टर्मिनल टू बी में लगभग 30 मुस्लिम यात्रियों के समूह ने लगभग 10 मिनट तक नमाज अदा की. फ्रांस में बड़ी संख्या में मुस्लिम और यहूदी लोग रहते हैं. यही कारण है कि फ्रांस की सरकार इस घटना को बहुत ही गंभीरता से ले रही है.

फोटो के वायरल होने के बाद परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एयरपोर्ट अधिकारी तय नियमों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस तरह की स्थिति को संभालने का वादा किया है.’

हालांकि, यूरोपीय देश फ्रांस एक धर्मनिरपेक्ष देश है. लेकिन एयरपोर्ट, स्कूल और सार्वजनिक जगहों पर धार्मिक आस्था का प्रदर्शन करना मना है. सभी धर्मों के लोगों को निजी तौर पर प्रार्थना करने के लिए विशेष रूप से निर्दिष्ट क्षेत्र उपलब्ध कराए गए हैं..

Related Articles

Back to top button