किसान के खेत में हरयाली,गरीब के चेहरे पर खुशहाली मोदी युग में नज़र आई आतिफ निज़ामी

बदायूं । प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर भारत को विकसित बनाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव पहुंचने के उद्देश से l देश भर में निकली जा रही “विकसितभारतसंकल्प_यात्रा”
देश के अलग अलग जिलों की ग्राम पंचायतों में जा रही है।

आज ग्राम पंचायत बनबेहटा,विधानसभा बिल्सी ,बदायूं पहुंचने पर यात्रा का स्वागत बिल्सी विधायक हरीश शाक्य एवं भाजपा नेता आतिफ निजामी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बृज क्षेत्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने ग्राम वासियों के साथ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरीश शाक्य ने कहा मोदी सरकार ने 2014 में सत्‍ता संभालने के बाद से अब तक कई योजनाओं की शुरुआत की है। इनका सीधा-सीधा लाभ भारत की जनता को मिल रहा है। करोना काल में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था देने का काम हुआ और अब अगले 5 साल तक गरीबों को राशन फ्री मिलेगा।

आतिफ निज़ामी ने कहा-किसान के खेत में हरयाली,गरीब के चेहरे पर खुशहाली मोदी युग में नज़र आई है। जहां पर दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती हैं,वहीं से मोदी की गारंटी शुरू हो जाती है। विकसित भारत निर्माण’ और ‘अंत्योदय’ का हमारा संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है। डबल इंजन की सरकार गरीब के उत्थान और उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए समर्पित है। आमजन में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अटूट विश्वास यह दिखाता है कि 2024 में मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित गुप्ता,ग्राम प्रधान,विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी व लाभार्थियों के साथ ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button