परीक्षा ड्यूटी में छोटी सी चूक भी होगी अक्षम्य

उप्र पुलिस परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

बलिया। उप्र पुलिस परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। कहाकि इस परीक्षा में हर स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। जिनको जो जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वहन ध्यानपूर्वक करेंगे। कहीं भी किसी प्रकार की छोटी से छोटी चूक भी नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो निर्देश पुस्तिका में निर्देश अंकित है, उसी के अनुसार परीक्षा से जुड़ी सभी कार्यवाही की जानी है। इसलिए इस बुकलेट का अध्ययन ध्यान से कर लें।इसमें परीक्षा से जुड़ी हर बारीकियां अंकित हैं। कहाकि परीक्षा को सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के प्रति सरकार पूरी तरह गंभीर है, लिहाजा छोटी से छोटी चूक की भी संभावना नहीं होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर किसी की भी लापरवाही मिली तो बड़ी कार्रवाई तय है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, एडीएम डीपी सिंह, मुख्य कोषाधिकारी आनंद दूबे, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अतुल तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button