देवरिया। यूपी के देवरिया में सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रहने वाले घुमंतू नट समुदाय के परिवार की चार वर्षीया मासूम को कुत्तों ने झुंड ने नोचकर मार डाला।
नट दंपती तीन बच्चों को घर में सोता छोड़कर बीमार रिश्तेदार को देखने निकले थे। मां-बाप के निकलते ही बच्ची भी पीछे-पीछे बाहर आ गई। कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया और बच्ची का शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिला।
शंकर नट ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार बीमार थे। शनिवार भोर में वह पत्नी गुड्डी के साथ उन्हें देखने निकले थे। लोगों ने बताया कि उनके निकलने के कुछ मिनट बाद ही चार वर्षीय बेटी ¨बदा उनके पीछे चल दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी बच्ची अकेले घूमते दिखी और उसके कुछ दूर आगे बढ़ने पर कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर बायां पैर व पेट का हिस्सा नोंच डाला।
बच्ची की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि कुत्तों के हमले में बच्ची की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है