दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी की दूसरी उम्मीदवार सूची भी जल्द जारी होने वाली है पार्टी आलाकमान इस लिस्ट में बड़े नेताओं के नाम शामिल कर सकता है इसके लिए थोड़ी देर में पार्टी की पीएसी बैठक होगी
सूत्रों की मानें तो पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की पारंपरिक पटपड़गंज इस बार बदल सकती है हाल ही में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को इस सीट से टिकट मिल सकता है तो वहीं, मनीष सिसोदिया को जंगपुरा भेजा जा सकता है
प्रवेश रतन को पटेल नगर से मिल सकता है टिकट
वहीं, संभावना जताई जा रही है कि आप में शामिल हुए नए नेताओं को बड़ी सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर से तो जितेंद्र सिंह शंटी शाहदरा आप के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं इसके अलावा, पटेल नगर सीट से प्रवेश रतन के नाम पर मुहर लग सकती है
AAP की पहली लिस्ट में 11 नाम
आप की पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का नाम शामिल था, जिनमें से 6 नाम बीजेपी-कांग्रेस से आए नेताओं के हैं इनमें सुमेश शौकीन से लेकर इनमें सुमेश शौकीन से लेकर ब्रह्म सिंह तंवर तक का नाम शामिल हैं सभी नेताओंं को खुद अरविंद केजरीवाल ने आप में शामिल कराया था ब्रह्म सिंह तंवर को छत्तरपुर से तो अनिल झा को किराड़ी से टिकट दिया गया है इसके अलावा, दीपक सिंघला को विश्वास नगर से चुनावी मैदान में उतारा गया है
कांग्रेस और बीजेपी के नेता AAP में हुए शामिल
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं कांग्रेस से वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन, बीजेपी से ब्रह्म सिंह तंवर, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू और अनिल झा जैसे नेताओं ने हाल ही में आप का दामन थाम लिया है