दलित महिला रेप मामले मे भीम आर्मी का विरोध प्रदर्शन

आरोपियों की गिरफ्तारी व मामला दर्ज न करने पर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक दलित महिला के साथ उसके ही गांव के युवक द्वारा चाकू की नोक पर किये गए बलात्कार के मामले मे पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने पर भीम आर्मी ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद डीएम को पत्र देते हुए जल्द करवाई कर पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग की।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने शिकायत पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 23 मई कि दोपहर करीब 1 बजे शौच के लिए गयी थी जहाँ गांव के ही रहने वाले युवक अरुण ने चाकू की नोक पर पर जबरजस्ती बलात्कार किया और मारा पीटा। जिसके बाद किसी को न बताने की बात बोलकर जान से मारने की धमकी दी। बताया की घटना की जानकारी पीड़ित महिला ने अपने घर मे पति को दी जिसके बाद अरुण द्वारा किये गए कृत्य की शिकायत उसके परिवार से की तो पूरा परिवार पैसे देकर धमकाते हुए मामले को दबाने की बात करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत सम्बंधित थाने मे करने की बात बताई लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और न कोई कार्रवाई की।

मामले की शिकायत भीम आर्मी से करने पर शनिवार को आजाद भीम आर्मी के लखनऊ मण्डल अध्यक्ष अरविन्द रघुवंशी के नेतृत्व मे पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अरविन्द रघुवंशी ने बताया कि पीड़ित महिला के मामले मे पुलिस ने न ही अब तक एफआईआर दर्ज की हैँ और न ही आरोपी की गिरफ्तारी की है। भीम आर्मी दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर उनको न्याय दिलाने का कार्य करती है। जिसके चलते महिला को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया है साथ ही डीएम को पत्र देकर जल्द न्याय की मांग की है। यदि पीड़ित महिला को जल्द न्याय न मिला तो भीम आर्मी अनिश्चित कालीन के लिए धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button