बदायूं । प्रथम चरण में संकुलवार विद्यालय स्तर पर दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी जिसके प्रश्न पत्र विद्यालय स्तर पर तैयार किये गये। प्रश्नपत्र में तीस प्रश्न थे जिनमे सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेज़ी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विषय के 5 -5 प्रश्न रखे गए। अधिक से अधिक बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सभी को प्रेरित किया गया
परीक्षा का ब्लाक स्तरीय अनुश्रवण समिति एवं तहसील स्तरीय अधिकारी गणों द्वारा भी निरीक्षण किया गया तथा गूगल मीट के माध्यम से भी ऑनलाइन निरीक्षण किया गया।
परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया ।
द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तर पर दक्षता परीक्षा का आयोजन 5 मार्च, 2024 को किया जाएगा, जिसमें विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे ही प्रतिभाग करेगे। परीक्षा के समन्वयक फ़रहत हुसैन ने बताया कि उपजिलाधिकारी महोदय की यह अनूठी पहल है ब्लॉक स्तर पर 90 मिनट में 60 प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा प्रश्न उन्हीं की कक्षा के ही होंगे तथा परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। ब्लॉक स्तर पर कक्षावार टॉप 5 को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा तथा सम्बंधित शिक्षक को भी सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा परीक्षा के आयोजन के लिये ब्लॉक स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया, जिसमें लक्ष्मी नारायण खंड शिक्षा अधिकारी, दातागंज को अध्यक्ष, ए आर पी फ़रहत हुसैन को समन्वयक, प्रधानाध्यापक मोहम्मद राशिद क़ादरी, ए आर पी चंद्रवीर सिंह, ए आर पी राहुल चौधरी , ए आर पी सुखदेश को सदस्य नामित किया है। उपजिलाधिकारी दातागंज श्री धर्मेंद्र सिंह जी की एक पहल, बच्चों में कम्पटीशन की भावना जागृत करने को किया जा रहा नवाचार|