जलनिकासी नहीं होने पर महिलाओं ने खड़ंजा पर रोपा धान

कोठी। क्षेत्र में रविवार हुई मूसलाधार बारिश से विधायक गांव मीरापुर में नाला व नालियों सफाई पोल खुल गई।यहां जल निकासी नहीं होने पर बारिश का पानी लोगों का घरों में भरने लगा। सड़के लबालब हो गई। लोग फावड़ा लेकर नालियों की सफाई शुरू की। उधर, आक्रोशित दर्जनों महिलाएं धान का बैरन लेकर गलियों में रोपाई शुरू कर घंटे प्रदर्शन करते बीडीओ सिद्धौर विरुद्ध नारेबाजी की।

सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के मीरापुर प्रधान संतोष कुमार व सचिव सचिन अवस्थी है। यही क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत व ब्लॉक प्रमुख सिद्धौर आरती रावत भी रहती है। लेकिन रविवार हुई मूसलाधार बारिश से खड़ंजा व सड़क पानी लोगों के घरों में भरने लगा। वह फावड़ा लेकर नालियों सफाई शुरू की। इसी से ब्लॉक क्षेत्र के 95 गांव में हुए विकास कार्यों अंदाजा लगाया जा सकता है। क्योंकि जगदीश घर समीप सालों से नाली सफाई नहीं हुई। ऐसे में नालियों उगी-उगी घास व जमा सिल्ट की जगदीश, आशाराम, भगवती, राधेश्याम, अखिलेश, तौहीद, सियाराम, रीता, नफीस व सद्दाम ने खुद सफाई की। उधर, आक्रोशित महिलाएं धान बैरन लेकर गांव गली व खड़ंजे पर रोपाई शुरू कर दी। वह बीडीओ सिद्धौर पूजा सिंह, एडीओ पंचायत उमेश कुमार पटेल व सचिव सचिन कुमार के विरुद्ध नारेबाजी की।विकास कार्यों में धांधली करने का आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button