अरविंद केजरीवाल की पत्नी को दो वोटर कार्ड रखने के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने किया तलब

 नई दिल्ली । दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने दो वोटर कार्ड रखने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को समन जारी किया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरजिंदर कौर ने सुनीता केजरीवाल को 18 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया।

भाजपा नेता हरीश खुराना ने एक शिकायत में कहा है कि सुनीता केजरीवाल ने गाजियाबाद और चांदनी चौक का वोटर आईडी कार्ड रखा हुआ है, जो जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है। याचिका में कोर्ट से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत कोई नागरिक एक से ज्यादा विधानसभा में अपना नामांकन नहीं करा सकता है। ऐसा करने पर जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 31 के तहत सजा का प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button