बीकेटी में गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों को हीट वेव से बचाने की कवायद तेज

  • सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों को हीट वेव से बचाव के लिए सचिवों एवं गौशाला संचालकों दिए निर्देश

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ

सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में हीट वेव से बचाव के लिए बीडीओ पूजा पांडेय की अध्यक्षता में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सभी गौशाला के कार्मिको एवं सचिवों को जागरूक किया गया। पशु चिकत्सा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि पशु को पर्याप्त मात्रा मे हरा चारा वा गुड़ खिलाया जाए। तथा गौवंशो को धूप में न रखा जाय। गौवंशो को स्वच्छ वा ताजा पानी पिलाया जाए।

खंडविकास अधिकारी पूजा पाण्डेय ने कहा कि इस बार मई तक वातावरण का तापमान अधिक रहेगा।हीट बेब ( गर्म लू ) अपना प्रकोप दिखाएगी।ऐसे में पशुपालन विभाग सभी गौशालाओं में निराश्रित गौवंशीय पशुओं के लिए धूप से बचने के लिए छांव की व्यवस्था करे। गो आश्रय स्थल पर विशेष निगरानी कराते हुए गोवंश को धूप और गर्मी से बचाने की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि शेड की तपन और लू से बचने के लिए तिरपाल और टाट लगाया । इससे गर्म हवाओं का प्रभाव कम होगा । गोशालाओं में गोवंशों के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । पर्याप्त मात्रा में भूसा , हरा चारा , दाना , स्वच्छ एवं ताजा पानी , पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा उपचार की व्यवस्था हो। बीमार और अशक्त गोवंशों को छायायुक्त स्थान पर रखा जाए।रात्रिकालीन चौकीदार की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।बीमारी से मारने वाले पशुओं के शव को अन्य पशुओं से अलग कर उनके निस्तारण की तुरंत व्यवस्था भी कराई जाएगी जिससे कि अन्य पशु बीमारी की चपेट में न आए ।

Related Articles

Back to top button