भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित दिलीप ट्रॉफी शुरु हो चुकी है अगले सप्ताह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन में इस इस टूर्नामेंट की अहम भूमिका रहने वाली है बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के चयन की संभावना बढ़ेगी इस अवसर को एक तेज गेंदबाज ने बखूबी समझा है और दिलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में 9 विकेट झटक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है
इंडिया बी की तरफ से घातक गेंदबाजी
दिलीप ट्रॉफी का पहला मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेला गया इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने मैच में 9 विकेट झटके पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट मिले उनके इस प्रदर्शन के बाद ये तय माना जा रहा है कि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ जगह मिल सकती है इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारत के लिए डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने 1 मैच में 3 विकेट लिए थे
शमी की जगह मिल सकता है मौका
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए बेहद अहम है भारतीय टीम इस सीरीज में पूरी ताकत के साथ उतरेगी संभावना जताई जा रही है कि इस सीरीज से मोहम्मद शमी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं लेकिन 19 सितंबर से शुरु होने वाली इस सीरीज के लिए शमी की फिटनेस रिपोर्ट का आना बेहद जरुरी है, जो कि अबतक एनसीए की मेडिकल टीम द्वारा जारी नहीं की गई है
संभव है कि शमी की फिटनेस से कोई समझौता न करते हुए बीसीसीआई उन्हें फिट होने का और मौका दे और उनकी जगह आकाश दीप को बांग्लादेश सीरीज के लिए चुने बता दें कि शमी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से क्रिकेट से बाहर हैं ऑपरेशन के बाद लंबे समय से वे एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं शमी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई है जिसमें वे अपनी फिटनेस पर काम करते और गेंदबाजी करते दिखे हैं