हमीरपुर : ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को प्रताड़ित करते हुए उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने राठ कोतवाली में ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जलालपुर थाने के ममना गांव निवासी खुशबू पुत्री मोहर सिंह ने बताया कि उसकी शादी 27 फरवरी 2023 को अरविंद पुत्र सुरेश निवासी रघुनाथपुर थाना संचेडी जनपद कानपुर के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने छह लाख रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान दिया था। बताया कि शादी के बाद से ही पति बार सास दहेज में एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। जब वह मायके आई तो पिता को सारी जानकारी दी। उसके पिता ने कहा कि सब ठीक हो जाएगा। वह ससुराल आती जाती रही। बताया कि लेकिन ससुरालीजन बाइक की मांग करते रहे। मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न करने लगे। उसने संचेडी थाने में ससुरालीजन के विरुद्ध शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। 13 फरवरी 24 को ससुरालीजन ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर दी। जिसकी सूचना उसने अपने मायके में दी। बताया कि मां व छोटे भाई के आने पर उन्हें भी मारा-पीटा। बताया कि ससुरालीजन ने उसकी मां का मंगलसूत्र भी तोड़ दिया। ससुरालीजनों ने बाइक न देने पर न रखने की धमकी दी। महिला ने जलालपुर थाने में ससुरालीजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।