- मोहर्रम की व्यवस्थाओं की तैयारी के सम्बन्ध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
लखनऊ- जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम की व्यवस्थाओं की तैयारी के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि चन्द्रदर्शन के अनुसार इस वर्ष मोहर्रम का माह 7 या 8 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होना है और 12वीं मोहर्रम तक विशेष रूप से संवेदनशील है।जिनमें पहली, 7वीं, 8वीं, 9वीं व 10वीं मोहर्रम की तिथियां अति संवेदनशील है। मोहर्रम के माह में शिया समुदाय द्वारा मजलिस/मातम का आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, एडीसीपी, नगर निगम,लेसा,एलडीए, जल संस्थान, जल निगम, सिविल डिफ्रेन्स सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी ने मोहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले जलूसों को लेकर नगर निगम, लेसा, जल संस्थान, चिकित्सा, लोक निर्माण,जल निगम, एलडीए सहित अन्य विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियाॅं अवश्य पूरी कर लिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि आगे के जुलूसों के दृष्टिगत मार्ग प्रकाश की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। जिसके लिए विद्युत विभाग व नगर निगम के अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी के साथ सर्वे करते हुए खराब स्ट्रीट लाइट को बदलना सुनिश्चित करें। उक्त के साथ ही बारिश के मौसम के दृष्टिगत जिन जुलूस रूटों पर जल भराव की संभावना है,वहां पर जल निकासी के लिए पंप की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जलूसो के मार्गो का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें, कि उनके विभाग द्वारा मोहर्रम के जलूसों के दृष्टिगत जो भी तैयारी की जानी है।उसे निर्धारित समय में पूरी कर ली जायें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मुहर्रम में निकाले जाने वाले जलूसों एवं मजलिसों के अवसर पर शान्ति व्यवस्था अवश्य बनायी रखी जाये। उन्होने सभी सम्बधित अधिकारियों से कहा कि संवेदनशीलता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी का निर्वाहन करे। जिलाधिकारी ने कहा है कि मरम्मत आदि के कार्य भी निर्धारित समय में पूर्ण कियें जाये। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर, झण्डिया यदि कही लगायी/चस्पा की जाती है तो उन्हे प्राथमिकता के आधार पर हटवाया जाये।
सड़क के किनारे भवन निर्माण सम्बन्धी सामग्री कहीं पर एकत्र हो तो उसे भी हटवाये जाने की कार्रवाई की जाये।जिलाधिकारी ने मोहर्रम की तारीखों में निकाले जाने वाले जलूसों के मार्गो पर समुचित सफाई, चूने का छिड़काव, पानी का छिड़काव, सुदृढ़, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, पेचवर्क मरम्मत तथा टूटी सडकों की मरम्मत समयानुसार कराने छुट्टा जानवरों को पकडने के लिए गैंग की तैनाती, सफाई गैंग की तैनाती, एवं पानी के टैंकर की व्यवस्था के साथ पाटानाला से अकबरी गेट के दोनो ओर लगने वाली सबीलों के पानी के टैंकरों को समय से रिफलिंग कराये जाने के लिए नगर निगम/जल संस्थान को निर्देश दिये। जलूसों के आगे प्रकाश व्यवस्था, फोकस लाइट लगे हुए वाहन का प्रबन्ध जो जुलूस के आगे-आगे रहते है को व्यवस्थित करने के निर्देश नगर निगम को दिये।उन्होने पुराने शहर व सड़को के पेचवर्क, मलवा उठाने, टूटी नालियों को ठीक करवाने तथा सफाई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लेसा को पुराने लखनऊ के सम्पूर्ण क्षेत्र में बिजली के खम्भों से लटके/टूटे तारों को ठीक कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के सम्बधित अधिकारियो को निर्देश दिये है कि जलूसों के दौरान एम्बुलेंस तथा डाक्टरों की टीम की व्यवस्था समयानुसार की जायें तथा अस्पतालों को सर्तक रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरन्तर जल आपूर्ति के सम्बन्ध में कहा है कि जुलूस के मार्ग पर एवं मजलिसो के स्थानों पर भी टैंकरो की व्यवस्था समयानुसार करा ली जाये तथा, जलूसों के दौरान यातायात पुलिस अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड आदि की भी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी थाना क्षेत्रों में शान्ति समितियों व विशेष पुलिस अधिकारियों की बैठक कर शान्ति व्यवस्था में उनका व्यापक सहयोग पूर्व वर्षो की भांति प्राप्त करें, इसके अतिरिक्त मोहर्रम की सभी महत्वपूर्ण तिथियों पर वार्डेन्स की तैनाती करके सूची अपर जिला अधिकारी नगर को समय से उपलब्ध करायें।