फतेहपुर-बाराबंकी। नगर पंचायत बेलहरा में सरकारी अभिलेखों में दर्ज आबादी की भूमि पर अवैध तरीके से प्लाटिंग कराकर बेशकीमती जमीन की बिक्री की जा रही है जिसकी शिकायत नगर वासियों ने एसडीएम से लेकर डीएम तक की है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर नगर वासियों को संबंधित अधिकारियों द्वारा छला जा रहा है।
ज्ञात हो नगर पंचायत बेलहरा की सीमा के अन्तर्गत गाटा संख्या 1237 रकबा 2.517हे0 सरकारी अभिलेखों में आबादी के रूप में दर्ज है। उक्त भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही है। जिसकी शिकायत नगर के निवासी सउद हसन खां व कफील हसन खां सहित कई लोगों ने एसडीएम से की थी। इन लोगो का आरोप है कि उक्त भूमि का स्वामित्व को सही साबित करने के लिए 15 व 21 जून को नगर पंचायत द्वारा फर्जीवाडा करते हुए छुपाने के लिए रसीद काट दी गयी है, और अवैध निर्माण कार्य बदसूरत जारी है। जोकि फर्जी तरीके से किया जा रहा है। आरोप है कि प्लाटों की बिक्री के पश्चात् उनकी दाखिल खारिज की कार्यवाही करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गयी लेकिन सरकारी भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग को प्रशासन द्वारा अभी तक नही रोका गया है। इस सम्बन्ध में एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा से बात की गयी तो उन्होने बताया कि प्रकरण संज्ञान मे नही है जानकारी होने पर नियम संगत व विधिक कार्यवाही की जायेगी।