औरैया। सड़क हादसे में कमी लाने और अवैध कब्जों को हटाने के लिए बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर संचालित हो रहे अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाने की शुरुआत की थी सीएम के फरमान के बाद कुछ दिनों तक पुलिस हरकत में रही आदेश जैसे-जैसे पुराना होता गया पुलिस ढीली होती गई और मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ने लगी।
विदित हो कि कस्बा फफूंद में अछल्दा चौराहा फफूंद पर बाबरपुर रोड औरैया रोड दिबियापुर औरैया, इटावा रोड एवं ख्याली दास आश्रम से दिबियापुर रोड तथा फफूँद से पाता रोड आदि रोडो पर अवैध टेंपो स्टैंड बनाकर खड़े होकर सवारियां भरकर ले जाते हैं जन चर्चा है कि थाना फफूंद का स्टाफ इन अवैध टेंपो स्टैंड वालों से मासिक बंधोरी लेकर अवैध टेंपो स्टैंड बनवा कर टैंपू चलवा रहे हैं। नगर फफूंद के संभ्रांत लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है अभिलंब अवैध टेंपो स्टेंडो को हटवाया जाए।