इमिलिया गुरूदयाल में ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता पर लगा जमीन कब्जा करवाने का आरोप

गोण्डा : ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत प्रधान द्वारा मंडलायुक्त समेत अन्य उच्चाधिकारियों से की गई।इस पर निर्माण कार्य को तत्काल रोकवाने का निर्देश दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जेई मौके पर पहुंचे और गलत तरीके से कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने की बात कही,लेकिन दबंगों ने काम रोकने से इंकार कर दिया। इस मामले में बड़गांव चौकी प्रभारी ने भी हाथ खड़ा कर दिया,मामला सदर तहसील की ग्राम पंचायत इमलिया गुरुदयाल का है।यहां के ग्राम प्रधान महेश वर्मा द्वारा आयुक्त देवीपाटन मंडल को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया गया है कि हल्का लेखपाल हितेश तिवारी की मिलीभगत से संतोष कुमार आदि लोगों द्वारा ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।

आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 75 ग्राम सभा के नवीन परती खाते की दर्ज राजस्व अभिलेख सरकारी जमीन है।इसके बावजूद संतोष कुमार व उसकी पत्नी रीता देवी निवासी मकार्थीगंज बरियारपुरवा तथा शिव शंकर पाठक निवासी इंदिरापुरम जयनगरा, कोतवाली नगर द्वारा उक्त बेशकीमती भूमि पर नींव भराकर कब्जा किया जा रहा है। ग्राम प्रधान महेश वर्मा द्वारा आयुक्त से की गई शिकायत में यह भी कहा गया है कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर उक्त सरकारी जमीन को चिन्हित कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक उपयोग के लिए शौचालय निर्माण का प्रस्ताव पूर्व में भेजा जा चुका है। चूंकि उक्त सरकारी जमीन गोण्डा-बहराइच हाईवे से सटी हुई है इसलिए बेशकीमती है।दबंगई के बल पर उस पर जबरन कब्जा किया जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ इस मामले में शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा द्वारा कार्रवाई का निर्देश दिया गया,जिस पर जेई ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य बंद करने की बात कही लेकिन दबंगों ने साफ इंकार कर दिया।वहीं बड़गांव चौकी प्रभारी ने भी स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्य रोकवाने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी सक्षम अधिकारी का निर्देश मिलता है तो वह जेई के साथ में दो सिपाही भेज सकते हैं।सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि बिना नक्शा के निर्माण कराया जा रहा है।काम रोकवाने के लिए जेई को मौके पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button